हाजीपुर, अगस्त 26 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. अखंड सुहाग की कामना के साथ मंगलवार को सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज का निर्जला व्रत रखा और पूजा-अर्चना की। प्रखंड क्षेत्र के शेखोपुर, सलहा,मजरोही, सुलतानपुर, नयागांव पश्चिमी, नयागांव पूर्वी, बरियारपुर, उफरौल,भिखनपुरा, बाजितपुर चकस्तुरी, मजरोही रघुनंदन, तोई मठ, सरायधनेश, विक्रमपुर, मुरौवतपुर,रामगंज , धर्मपुर,देसरी,फटिकवारा,मटिया, चकजमाल, फतेहपुर,कुम्हरकोल बुजुर्ग,रामपुर कुम्हरकोल समेत अन्य जगहों पर व्रती महिलाएं को सामूहिक और एकल रूप से माता पार्वती संग भगवान शंकर की उपासना कर तीज व्रत कथा का श्रवण किया। इस दौरान श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा। नवविवाहित महिलाएं विशेष उत्साहित दिखीं। मंगल गान से घर आंगन गूंजते रहे। व्रती महिलाएं बुधवार की सुबह जलग्रहण करने क...