कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान टीम। कोडरमा, झुमरीतिलैया के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत श्रद्धा एवं आस्था के साथ किया। इस दौरान सभी ने हाथ जोड़कर पति का हमेशा साथ बना रहने की कामना की। महिलाओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखते हुए संध्या बेला में पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार, सोलह शृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। सुहागिनों ने पारंपरिक परिधान व श्रृंगार धारण कर व्रत कथा सुनी और अखंड सौभाग्य, पति की लंबी आयु तथा परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में पूजा-पाठ के दौरान महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्ति और आस्था से सराबोर हो उठा। ग्रामीण इलाकों में दिनभर उल्लास का माहौल देखने को मिला। परंपरा के अनुसार बुधवार सुबह भगवान शंकर और माता पार्...