मैनपुरी, जुलाई 14 -- क्षेत्र के ग्राम दिहुली में 22 जून को राजस्व टीम द्वारा पैमायश कराकर जमीन को हरिजन आबादी के रूप में सुरक्षित किया गया था। दबंगों ने उसे जोतकर अपने खेत में मिला लिया है। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत दिहुली के ग्राम प्रधान मोहम्मद अनीस ने थाना में तहरीर दी। बताया कि राजस्व टीम के कानूनगो व लेखपाल द्वारा गांव की हरिजन आबादी के लिए जमीन की पैमायश कराई गई थी। जिसके बाद जमीन को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया था। आबादी की जमीन पर गांव के ही राघवेंद्र भदौरिया उर्फ कल्लू पुत्र शेर सिंह ने दबंगई से ट्रैक्टर से जोत कर मेंड़ को खत्म कर दिया और अपने खेत में मिल लिया है। थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान मोहम्मद की तहरीर पर संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शु...