देवरिया, जुलाई 13 -- महुआडीह, देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। खड़ंजा निर्माण के दौरान हरे पेड़ को कटवाने के मामले में शनिवार को गौरीबाजार वन विभाग ने ग्राम प्रधान , सचिव व लेखपाल के विरूद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर किया है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सिरजमदेई गांव में खड़ंजा निर्माण के लिए ग्राम प्रधान, सचिव व लेखपाल ने वन विभाग से बिना अनुमति लिए ही तीन हरे लिप्टस के पेड़ कटवा दिए। इसकी जानकारी किसी ने गौरीबाजार वन विभाग को दे दिया। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मामले की जांच की और ग्राम प्रधान मोहन यादव , लेखपाल प्रभाकर तिवारी, पंचायत सचिव जनार्दन गुप्ता के विरूद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम धारा संख्या 4/10 के तहत मुकदमा दर्ज किया है । गौरीबाजार के वन विभाग दरोगा अरविन्द कुमार सिंह क्षेत्र के सिरजमदेई गांव में...