मोतिहारी, सितम्बर 23 -- हरसिद्धि। सोमवार को कलश स्थापन को लेकर कुवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे ढोल नगारे के साथ मां दुर्गा की जयकारे लगाते हुए जलभरी कर फिर वापस पूजन स्थल पर पहुंची। ओलहां बौधी माई मंदिर मेहता टोला हरसिद्धि पकड़िया सोनबरसा पानापुर कंछेदवा यादवपुर मठ लोहियार मटियारिया चंद्रहिया गोविंदापुर घिवा धार स्थित पूजा परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे रंग बिरंगे विभिन्न परिधानों से सुसज्जित गांव के कन्याओं ने जलभरी कीऔर वापस पूजा पंडाल में पहुंची जहां आचार्य के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापन हुआ। विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से जुलूस में थाने द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस बल और स्थानीय चौकीदार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...