मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- हरसिद्धि,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मटियरिया से दो बाइक को चोरों ने चुरा लिया है। एक बाइक पान दुकानदार की है तो दूसरा एक किसान की है। मामले में पान दुकानदार मटियरिया नन्हकार के सुनील सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। पान दुकानदार अभिषेक ने बताया कि उनकी मटियरिया चौक पर पान की दुकान है। वे सुबह नौ बजे घर से पान लेकर दुकान पर प्रति दिन आकर दुकानदारी करते हैं। वे बाइक अपनी दुकान के सामने खड़ा कर दुकान चलाने लगे। शाम में दुकान बंद कर घर जाने के लिए बाइक देखे तो गायब था। बाइक को अज्ञात चोर चुरा लिए है। वहीं मटियरिया पंचायत के वार्ड 8 स्थित सरैया खुर्द गांव के मनोज सहनी के पुत्र राकेश कुमार अपने बाइक से खेत पटवन करने के लिए खेत में गए। वे बच्चा लाल सहनी के घर के सामने सड़क किनारे खेत में बाइक खड़ा ...