मोतिहारी, जनवरी 17 -- हरसिद्धि, निसं.। थाना क्षेत्र की उज्जैन लोहियार पंचायत के वार्ड नंबर 3, कस्बा टोला गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की लोहे की रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुग्रीव शर्मा के 72 वर्षीय पुत्र बिंदेश्वरी शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मंझले भाई बिंदा शर्मा को हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थानाध्यक्ष संतोषी कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। मृतक की पत्नी लालमुनी देवी ने पुलिस को बताया कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। बिंदेश्वरी शर्मा का कोई पुत्र नहीं है। उनकी केवल एक विवाहित बेटी है। आरोपित बिंदा शर्मा नहीं चाहता था कि उनकी बेटी वहां रहे या स...