रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू में रहने वाली जूही परवीन की संदेहास्पद स्थिति में पिछले एक अक्तूबर को आवास पर मौत हो गई। वह मो मुश्ताक की पत्नी थी। मृत महिला का मायका इटकी का रहमन नगर में है। मामले में जूही के पिता अब्बास अंसारी की लिखित शिकायत पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले में पति मो मुश्ताक, सास फिरोजा खातून, देवर इश्तियाक उर्फ लालू, मो आतिफ, ननद तवस्सुम निगार, बहनोई नैय्यर अंसारी, जूली और जुगनू को नामजद किया गया है। सूचक की ओर से बताया गया है कि जूही की शादी वर्ष 2021 में मो मुश्ताक के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। मामले में बताया गया है कि गाड़ी के लिए सूचक ने पूर्व में 1.50 लाख रुपये दिए थे। इसके बाद दामाद पक्षघात के शिकार हो ...