नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह दुनिया की सबसे सफल टी20 इंटरनेशनल कैप्टन बन गई हैं। वुमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में हरमनप्रीत कौर ने विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया है। हरमनप्रीत कौर बतौर कप्तान ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया है। एक तरह से हरमनप्रीत कौर ने इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का घमंड तोड़ दिया है। अभी तक मेग लैनिंग वुमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली कप्तान थीं, लेकिन अब ये तमगा हरमनप्रीत कौर के सिर सजेगा। हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का जैसे...