नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका का पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। पांच मुकाबलों में अलग-अलग भारतीय खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। कप्तान हरमनप्रीत कौर का साल 2025 में आखिरी मैच यादगार रहा। वह अंतिम टी20 में जुझारू अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) बनीं। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में 43 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक सिक्स शामिल है। भारत ने 41 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला। यह हरमनप्रीत का सबसे छोटे फॉर्मेट में 15वां अर्धशतक था। उनके अर्धशतक के दम पर भारत ने 175/7 का स्कोर बनाया और श्रीलंका को 15 रनों से मात दी।हरमनप्रीत ने खतरे में डाला मिताली का रिकॉर्ड हरमनप्रीत ने भारत की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज का र...