विकासनगर, अक्टूबर 5 -- विकासनगर,संवाददाता। हरबर्टपुर के प्रमुख मार्गों पर लगने वाले जाम से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रोज लगने वाला यह जाम यहां जी का जंजाल बनता जा रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं। रविवार को सुबह से शाम तक हरबर्टपुर में जाम लगता रहा। इससे लोगों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ी। चार राज्यों को मिलाने वाला हरबर्टपुर कस्बा तीन औद्योगिक नगरों का भी मिलन स्थल है। लिहाजा यहां हर रोज यातायात का भारी दबाव रहता है। यहां से देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों के वाहन गुजरते हैं। इसके अलावा देहरादून से लेकर उत्तरकाशी के बड़कोट, जौनसार बावर, टिहरी के नैनबाग और यमुनोत्री तक के वाहनों की आवाजाही इसी चौक से होती है। जबकि सेलाकुई,...