बेगुसराय, जून 15 -- देवना औद्योगिक क्षेत्र, एक संवाददाता। तारूणि तारण नाट्य समिति बेगूसराय के बैनर तले 10 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला आर्यभट्ट शिक्षण संस्थान मोसादपुर-हरपुर परिसर में रविवार से शुरू हुआ। ग्रीष्मकालीन 10 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का उदघाटन जिला कला संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार सहनी, एनएसडी पासआउट कुंदन कुमार, अरविंद सिन्हा, दिलीप सिन्हा, अमर बेगूसराई, अब्दुल्ला निजामी, कार्यशाला निदेशक मिथिलेश कांति ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला संयोजक मिथिलेश कांति ने बताया कि 21 बाल कलाकारों को नाट्य व अभिनय के साथ साथ संगीत व नृत्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा।कार्यशाला के समापन के मौके पर प्रशिक्षु बच्चों के द्वारा मुसीबत नाटक का मंचन भी किया जायेगा। जिला कला संस्कृति अधिकारी ने कार्यशाला का उदघाटन करते हुए कहा कि इस...