सीवान, अगस्त 28 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़हरिया - बरौली मुख्यमार्ग के हरपुर गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने दरवाजे के सामने खड़ी मैजिक वैन को चुरा लिया। मैजिक वैन मालिक जीवी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदर निवासी मुमताज अली अपने ससुराल हरपुर स्व कलीमुल्ला अहमद के घर रहकर मैजिक वैन् बड़हरिया स्थित एक निजी स्कूल में भाड़े पर चलता था। जो स्कूल कार्य के बाद वह मैजिक वैन अपनी ससुराल के दरवाजे पर खड़ा कर दिया था। रात का फायदा उठते हुए चोरों ने दरवाजे पर खड़ी मैजिक वैन को लेकर रफू चक्कर हो गए। मुमताज ने बताया कि सुबह में जब दरवाजे पर देखा गया तो गाड़ी गायब था। इतना ही नहीं चार दिन पहले हरपुर गांव ने उप सरपंच बाबूदीन अहमद ने दरवाजे से दिन के दोपहर में एक बकरे के चोरी कर ली गई थी। इसके पहले हरपुर मोड़ से एक टायर दुकान और एक परच...