हरदोई, जुलाई 8 -- हरपालपुर। विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पत्थरपुरवा गांव निवासी मोतीलाल की बेटी जूली की शादी करीब दो साल पहले टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरई गांव निवासी शिवम तिवारी से हुई थी। जूली मायके पत्थरपुरवा में रहती थी। सोमवार की सुबह अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा। मृतका के भाई ने उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...