बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- हरनौत, निज संवाददाता। शहर के सेंट्रल बैंक के पास से दो शराब तस्करों को पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि नीरज कुमार के नेतृत्व वाले गश्ती दल ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही दो बदमाश भागने लगे। जवानों ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। उनके पास से 24 लीटर चुलौआ शराब और करीब सात हजार रुपये बरामद किये गये। उनकी पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सुजीत कुमार व पटना जिला के अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी धनंजय कुमार के रूप में की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...