बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- गुरुवार को घर से घास काटने निकले थे बुजुर्ग कोहरे के कारण कुएं में गिरने की जता रहे आशंका हरनौत, निज संवाददाता। तेलमर थाना क्षेत्र के पनकी बिगहा खंधा में शुक्रवार की सुबह कुएं से बुजुर्ग की लाश बरामद की गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान तेलमर गांव निवासी 63 वर्षीय देवेन्द्र दास के रूप में की गयी है। वे गुरुवार को घर से घास काटने के लिए निकले थे। उसके बाद से लापता थे। ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि कोहरे के कारण कुएं में गिर गये होंगे। शव मिलने की सूचना पर सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार मौके पर पहुंच गये। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे हादसा मान रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के ब...