बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- हरनौत, निज संवाददाता। हरनौत ग्रामीण मंडल के छिड्डी गांव में शनिवार को भाजपा ने कार्यशाला सह जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है। इस मौके पर पार्टी की ओर से सेवा पखवारा मनाया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की सेवा करेंगे। युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सनी कुमार पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तो संचालन शशिभूषण शर्मा ने किया। मौके पर राजेश्वर सिंह, सौदागर पासवान, पप्पू कुमार, गौतम कुमार, सोनम देवी, सुबोध कुमार, नीतीश कुमार, शैलेश कुमार, कुमुद शर्मा, पिंटू कुमार, रवि रंजन कुमार, जयप्रकाश आदि मौ...