बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- हरनौत, निज संवाददाता। पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 21 जनवरी को स्थानीय बाजार से खरुआरा निवासी भुवन कुमार की बाइक चोरी हो गयी थी। सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर सोहसराय मोहल्ला से धर्मवीर कुमार को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है। उसकी निशानदेही पर राजा और भागन बिगहा के राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया। तीनों बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। तीनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...