बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बाजार के लोयला स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस के साथ स्थापना दिवस भी मनाया गया। चर्च में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने प्रभु यीशु के सामने मोमबत्ती जलाकर परिवार के सुख-समृद्धि के लिए कामना की। प्राचार्य असित लकड़ा ने कहा कि यह त्योहार दुनिया में शांति का संदेश देता है। सेंट जोसेफ चर्च के पल्ली पुरोहित फादर एंड्रयू राजा ने विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु की जीवन प्रेम और त्याग का संदेश है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा में आकर्षक नृत्य और क्रिसमस गीत प्रस्तुत किए। पूरा परिसर 'मैरी क्रिसमस' से गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...