बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- हरनौत, निज संवाददाता। पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने नवादा के बुधौल में छापेमारी कर भारी मात्रा में ठगी के सामान जब्त किये हैं। हालांकि, गिरोह का सरगना भाग निकलने में कामयाब रहा। मौके से एक कार, एक मोबाइल व अलग-अलग बैंकों के 79 डेबिट कार्ड जब्त किये हैं। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि दोसुत निवासी भोला शर्मा ने कार्ड बदलकर खाते से एक लाख 49 हजार रुपये गायब करने की शिकायत की थी। शिकायत मिलते ही तकनीक के सहारे छानबीन की गयी। इसके बाद बुधौल में छापेमारी की गयी। फरार सरगना व गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की गयी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...