बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- हरनौत नगर पंचायत में आपका स्वागत है... नगर पंचायत की 3 प्रमुख सड़कों पर लगा स्वागत द्वार बाजार आए हैं तो आपका स्वागत करने को नगर पंचायत तैयार है फोटो : हरनौत गेट : हरनौत नगर पंचायत में लगा स्वागत द्वार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जी हां अगर आप हरनौत आए हैं, तो नगर पंचायत में आपका स्वागत है... आपके स्वागत के लिए नगर पंचायत तैयार है। इसके लिए नगर पंचायत की तीन प्रमुख सड़कों पर स्वागत द्वार लग चुका है। इसके लिए वेलकम गेट लग चुका है। उस वेलकम गेट पर एक तरफ प्राचीन शिक्षा, ज्ञान और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक नालंदा खंडहर का तो दूसरी तरफ सार्वभौमिक भाईचारे और शांति का प्रतीक राजगीर का विश्व शांति स्तूप का चित्र लगा हुआ है। साथ ही सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। उपमुख्य पा...