बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- हरनौत और बिंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने लगेंगी चिकित्सीय सुविधाएं सदर अस्पताल का हुआ केंद्रीय लक्ष्य प्रमाणिकारण, बढ़ी सुविधाएं सालभर में हॉर्निया, हाइड्रोसील व अपेंडिक्स के हुए 176 ऑपरेशन स्त्री व शिशु रोग में डीएनबी कोर्स हुआ शुरू चंडासी व केशोपुर अस्पताल में भी मिल रहीं केंद्रीय स्तर के मानक के अनुसार सेवाएं 17 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिल रहीं राज्य स्तर की चिकित्सीय सेवाएं फोटो : सदर हॉस्पिटल : सदर अस्पताल। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। एक साल में जिला में स्वास्थ्य सेवाओं ने काफी उपलब्धियां हासिल कीं। वहीं नए साल 2026 में हरनौत और बिंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को चिकित्सीय सेवाएं मिलने लगेंगी। बिंद अस्पताल पूरी तरह से तैयार है। हरनौत सीएचसी भवन का निर्माण काम भी मार्च 2026 तक पूरा हो जाएगा...