जमुई, जून 6 -- जमुई, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि उलाई नदी पर हरनारायणपुर के समीप 30 करोड़ की लागत से 368 मीटर लंबाई के उच्च स्तरीय पुल का कार्यारंभ भव्य समारोह आयोजित कर किया। इस अवसर पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कार्यारंभ का शुभारंम किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण हो जाने से गिद्धौर, झाझा के साथ साथ जमुई विधान सभा क्षेत्र के पूर्वी भाग के लोगों को जिला मुख्यालय आने जाने में काफी कम दूरी तय करनी पड़ेगी। खासियत यह है कि कुछ महीने पूर्व ही सिकरिया पुल से हरनारायणपुर तक पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिससे लास्ट माइल कनेक्टिविटी में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। गौर करने की बात है कि सिकरिया पुल, गारो नवादा पुल और गढ़वा कटौना पुल के बाद अब हरनारायणपुर पुल के निर्माण हो जाने से जमुई विधान सभा के पूर्वी क्षेत्र, जो कि नदियों के जाल...