हापुड़, जनवरी 14 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में किठौर रोड पर स्थित ग्राम हरनाथपुर कोटा गांव में बुधवार सुबह तेंदुए ने गांव निवासी युवक पर हमला कर दिया। युवक ने फावड़े से वार करके किसी तरह जान बचाई। तेंदुआ ईख के खेत में जाकर घुस गया। ग्रामीणों ने यूपी 112 पर बाबूगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग ने दिनभर तेंदुए को पकड़ने के लिए घेराबंदी की और जाल लगाया गया, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी। गांव हरनाथपुर कोटा निवासी युवक विमल कुमार बुधवार की सुबह करीब 11 बजे अपने घर से क्रेशर पर जा रहा था। रास्ते में गांव निवासी तेजपाल चौधरी के खेतों के पास घात लगाए तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। युवक के हाथ में फावड़ा था जिससे उसने तेंदुए पर वार कर दिया। फावड़े के वार से तेंदुआ कूदकर ईख के खेतों में घुस गया। युवक ने मौके से भागकर किसी ...