सिद्धार्थ, सितम्बर 15 -- भनवापुर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के हरनाखुरी गांव में रविवार की रात गांव में मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और जान से मारने की धमकी तक की नौबत आ गई। पीड़ित ने थाना त्रिलोकपुर में लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के हरनाखुरी गांव निवासी विनोद कुमार यादव पुत्र स्व. हरीराम का रविवार रात करीब नौ बजे गांव के ही अवधेश कुमार यादव से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद विनोद अपने घर चले आए। लगभग 11 बजे रात में अवधेश कुमार यादव, विजय कुमार यादव व अभिनंदन यादव लाठी-डंडा व लोहे की रॉड लेकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान बड़े भाई बृजेश मौके पर पहुंचे तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची ...