हरदोई, जनवरी 27 -- हरदोई। कैटर्स यूनियन का गठन किया गया है, सात सदस्यीय कार्यकरणी गठित हुई है, जिसका अध्यक्ष रामस्वरूप को चुनाम गया। नटवीर पुलिया स्थित रामस्वरूप के कारखाने में करीब 150 कैटर्स उपस्थित हुए और उन्होंने सर्वसम्मति से 7 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रामस्वरूप को सौंपी गई,जबकि उपाध्यक्ष बाबा समी हलवाई,महामंत्री विजय गुप्ता,उप महामंत्री मनोज गुप्ता,कोषाध्यक्ष बाला जी कैटर्स एवं उप कोषाध्यक्ष अशोक को चुना गया। यूनियन के संरक्षक प्रदीप को बनाया गया है। अध्यक्ष रामस्वरूप ने बताया कि यूनियन का गठन का उद्देश्य आपसी सामांजस्य बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि लोगों का कार्य खाना बनाना है लेकिन इसके अलावा हम लोगों से अन्य कार्य भी कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि गंदे बर्तन दिए जाते हैं जिनकी सफाई में काफी परेशानी...