लखनऊ, जून 8 -- हरदोई के राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में पॉस्को एक्ट में बंद बाल अपचारी ने रविवार को अयोध्या रोड स्थित गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा दी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अपचारी ने पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए आवेदन किया था। अपचारी ने किशोर न्याय बोर्ड हरदोई को दिये प्रार्थना पत्र में प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगी थी। बोर्ड ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक को प्रवेश परीक्षा दिलाने के निर्देश जारी किये थे। परिषद ने अपचारी को प्रवेश पत्र जारी किया था। हरदोई पुलिस की निगरानी में रविवार को अपचारी ने परीक्षा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...