लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- ढखेरवा-सिसैया मार्ग पर धौरहरा के निकट स्थित हरदुहा पुल पिछले एक दशक से हादसों का स्थान बना है। संकरी सड़क और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम न होने की वजह से यहां लगातार हादसे होते रहे और दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई। कुछ ही समय पहले तेलियनपुरवा मजरा खरवहिया निवासी मनोज की पुल पर डूबकर मौत हो चुकी है। यहां हादसे रोकने को विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभाग के अफसरों को मौके पर बुलाया। मंथन के बाद यहां रिफलेक्टर लगाने का निर्णय लिया गया। विधायक के प्रयास से पुल पर ग्राउंड रिफ्लेक्टर, पोल रिफ्लेक्टर और टर्न रेडियम इंडिकेटर लगवाए गए। इससे अंधेरे में भी वाहन चालकों को मोड़ और पुल की स्थिति साफ दिखाई देने लगी है। इससे सफर पहले की तुलना में कहीं ज्यादा सुरक्षित हो गया है। विधायक ने वाहन चालकों को सड़क स...