अलीगढ़, मई 30 -- - भाजयुमो के महानगर उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी की ओर से दर्ज कराया गया मुकदमा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हरदुआगंज में हुई घटना को लेकर एक व्यक्ति ने फेसबुक पर भाजपा व आरएसएस पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। मामले में भाजयुमो के महानगर उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी की ओर से बन्नादेवी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच कर रही है। खैर थाना क्षेत्र के गांव जरारी निवासी भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी के अनुसार गुरुवार को वे किसी काम से तहसील कोल में आए थे। सुबह साढ़े 11 बजे फेसबुक पर देखा कि सुशील यादव द्वारा अपनी आईडी से हरदुआगंज क्षेत्र के अलहदादपुर में हुई घटना के संबंध में भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व बजरंग दल जैसे संगठनों पर अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी की है। इससे कार्यकर्ताओं व संगठन में विश्वास रखने वाले करोड़ों लोगों ...