नवादा, दिसम्बर 28 -- रजौली, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप एनएच-20 पर जेब्रा क्रॉसिंग नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को सड़क को पार करने के लिए डिवाइडर को फांदना पड़ता है,जबकि एनएच पर गाड़ियों की तेज रफ्तार रहने से हमेशा खतरा बना रहता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने फोरलेन बनने के शुरुआती दौर से ही जेब्रा क्रॉसिंग की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन आज तक स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा इनकी मांगों को अनदेखा किया जाते रहा है। लोगों का कहना है कि पुरानी हरदिया में जब किसी व्यक्ति का देहांत होता है तो उन्हें धनार्जय नदी तट पर बने श्मशान तक ले जाने के लिए परिजनों को 4 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करनी पड़ती है। वहीं कुछ लोग दूरी कम करने के लिए शव को डिवाइडर पर रखकर सड़क को पार करते...