बोकारो, दिसम्बर 22 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। हरदयाल शर्मा चौक चंदनकियारी में चास चंदनकियारी पाड़ा के भूतपूर्व विधायक सह स्वतंत्रता सेनानी स्व हरदयाल शर्मा की 122वीं जयंती मनाई गई। मौके पर धनबाद सांसद ढ़ुल्लु महतो ने कहा कि स्व हरदयाल बाबू के प्रयास से बीएसएल प्लांट स्थापित हुआ जो उनकी सोच को दर्शाता है। प्लांट लगा तो हजारों लोगों को रोजगार मिला। आनेवाले समय में इनकी जयंती व पुण्य तिथि को भव्य बनाने के लिए मेडिकल कैंप, बेहतर करने वाले छात्राों को सम्मानित किया जाय। विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि चास चंदनकियारी में समाजिक, शैक्षणिक उत्थान हरदयाल बाबू की सोच रही। बीएसएल हरदयाल बाबू की देन है। उनकी विचारधारा से प्रेरणा लेकर 2024 से 2029 तक ऐतिहासिक काम करेगें। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि स्व हरदयाल शर्मा युग द्रष्टा थे। उनके ...