बोकारो, अगस्त 15 -- चंदनकियारी। हरदयाल शर्मा चौक को आकर्षक बनाया जाएगा। उक्त बातें प्रमुख निवारण सिंह चौधरी ने चंदनकियारी बाईपास रोड शर्मा चौक में 15वें वित्त आयोग मद से बनने वाला शेड व पेभर ब्लॉक के शिलान्यास समारोह में कहीं। प्रमुख ने कहा कि चास चंदनकियारी व पाड़ा के विधायक हरदयाल बाबू की देन बीएसएल प्लांट,हर गांव में स्कूल के साथ बिहार बंगाल विभाजन के समय उनके आंदोलन का परिणाम है कि अभी हम झारखंड में हैं। उन्होंने कहा कि इस चौक को भव्य व आकर्षक बनाया जाएगा । प्रमुख ने कहा कि अभी तत्काल पेभर ब्लॉक व शेड बनेगा इसके बाद अन्य कई काम होगा। इसके पूर्व प्रमुख ने नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शेड व पेभर ब्लॉक का शिलान्यास किया। मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि अचिंतो बाउरी,समिति सदस्य दशरथ रजवार,लाभुक समिति अध्यक्ष मनोज शर्मा सचिव विभीषण शर्मा,ब्रहमऋष...