गिरडीह, जनवरी 23 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सिरसाय पंचायत के हरदतडीह गांव में आज़ादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी लगभग 20 घरों में बिजली नहीं पहुंच पाई है। बिजली के अभाव में ग्रामीण आज भी अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं। गांव की यह स्थिति प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करती है। स्थानीय मुखिया गुड्डी देवी ने बताया कि गांव में बिजली उपलब्ध कराने को लेकर कई बार विभाग को लेटर पैड के माध्यम से लिखित सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। विभागीय अनदेखी के कारण हरदतडीह का यह टोला आज भी वीरान और उपेक्षित स्थिति में है। इसी मुद्दे को लेकर मुखिया प्रतिनिधि संजय पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीण बुद्धिजीवियों ने विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा हर घर बिजली का दावा किया जा रहा है, लेकिन ...