हाजीपुर, अगस्त 26 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं ने अखंड सुहाग और पति की दीर्घायु जीवन की कामना के साथ हरितालिका तीज व्रत श्रद्धा और आस्था के साथ किया। दिन भर निर्जला उपवास रखकर शाम को महिलाओं ने भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की। सुहागिनों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर मेहंदी, चूड़ी व सोलह श्रृंगार से सुसज्जित होकर पूजा स्थलों पर पहुंचकर मंगल गीत गाए और तीज व्रत कथा सुनी। कई जगहों पर सामूहिक रूप से पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान बेलपत्र, धतूरा और अन्य सामग्रियां अर्पित कर सुहागिनों ने शिव-पार्वती से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा। पूरे दिन चला यह पर्व धार्मिक माहौल और आस्था का अदभूत संगम बना रहा। सुहागिन महिलाएं पूरे भक्ति पूजा अर्चना की और मन्नतें मांगी। राजपाकर-02- मंगलवार...