जहानाबाद, अगस्त 26 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मे हरितालिका तीज श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। अखंड सौभाग्य का प्रतीक इस त्यौहार पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की गई। सुहागिने नए वस्त्र आभूषण एवं श्रृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर अखंड सुहाग वती रहने की कामना किया। इस त्योहार के अवसर पर मिट्टी से भगवान शिव एवं माता पार्वती की प्रतिमा हाथों से बनाई जाती है। जिसकी पूरी विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। यह पूजा गोधूलि बेला के बाद की जाती है। शिव पुराण के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए कठिन तपस्या की थी। भादो महीने की तीज के शुभ अवसर पर उनकी तपस्या पूर्ण हुई थी। तब से सुहागिनों के द्वारा तीज का व्रत रखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...