नई दिल्ली, अगस्त 20 -- हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त को होगा। महिलाएं इस दिन सौभाग्य, पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत करती हैं। वहीं इस व्रत को कुंवारी लड़कियां श्रेष्ठ पति की इच्छा से कर सकती हैं। 24 घंटे तक चलने वाले इस व्रत को करने के नियम के साथ ही कुछ सावधानियों को भी ध्यान में रखना चाहिए। नहीं तो निर्जला व्रत में भूख-प्यास से बेहाल होने का डर रहता है।व्रत होता है सबसे कठिन हरतालिका तीज व्रत को कठिन और सबसे पवित्र व्रतों में गिना जाता है। इस व्रत को माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने की इच्छा से किया जाता है। इसीलिए हरतालिका तीज पर माता पार्वती और शिव की एक साथ पूजा की जाती है और जीवन में सौभाग्य की कामना करते हैं। हरतालिका...