वॉशिंगटन, सितम्बर 26 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को किसी भी सूरत में वेस्ट बैंक पर कब्जा करने और उसे हड़पने की इजाजत नहीं देंगे। फिलहाल वेस्ट बैंक पर इजरायल का ही नियंत्रण है। ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना संबोधन देने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही ट्रंप ने उन्हें अपना सख्त संदेश दे दिया है। दूसरी तरफ, ब्रिटेन-कनाडा समेत अमेरिका के कई सहयोगी देश भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता देने पर राजी हो चुके हैं और कई मुस्लिम देश ट्रंप पर इस बात का दबाव बना रहे हैं कि वह इजरायल को गाजा में हमला करने से रोकें और वेस्ट बैंक पर उसकी महत्वकांक्षाओं पर लगाम लगाएं। ट्रंप...