हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- यूपी सिंचाई विभाग ने शनिवार को हरकी पैड़ी पर 50 क्यूसेक जल उपलब्ध कराया। इससे श्रद्धालुओं को गंगा में डुबकी लगाने के लिए पर्याप्त जल मिला। इससे श्रद्धालुओं खुश नजर आए। दशहरे की मध्यरात्रि को गंगनहर में जल की निकासी बंद की गई थी। वार्षिक बंदी के तहत यूपी सिंचाई विभाग ने दशहरा की मध्यरात्रि से गंगनहर में पानी की निकासी बंद कर दी। छोटी दीवाली की मध्यरात्रि को गंगनहर में दोबारा पानी की निकासी शुरू होगी। वार्षिक बंदी के दौरान सिंचाई विभाग गंगनहर में रंग रोगन, पुलों की मरम्मत, सिल्ट की सफाई, सिंचाई के लिए बने नालों, रजवाहे आदि की मरम्मत का काम करवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...