हरिद्वार, जनवरी 13 -- हरिद्वार के हर की पैड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अरबी पहनावे में दो युवक खुद को दुबई का निवासी और मुस्लिम बता रहे हैं। ऐसे में जब हरिद्वार के धार्मिक स्थलों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की मांग उठ रही है, इस वीडियो के सामने आने पर स्थानीय पुरोहितों में काफी रोष है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।अरबी पहनावे में दिख रहे युवक वायरल वीडियो में हर की पैड़ी पर दो युवक अरबी पहनावे में नजर आ रहे हैं और खुद को दुबई का निवासी बताते हुए मुस्लिम नामों का उल्लेख कर रहे हैं। ​वायरल वीडियो में युवक हर की पैड़ी के घाटों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब श्रीगंगा सभा की ओर से हरिद्वार के घाटों और धार्मिक स्थलों पर गैर-हिंदु...