संभल, जून 12 -- कस्बा हयातनगर में बहजोई मार्ग के चौड़ीकरण के तहत ऐतिहासिक दरगाह याकूब शाह चिश्ती और उससे जुड़ी मस्जिद को लगभग 30 फीट पीछे शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए मस्जिद कमेटी ने शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया। बुधवार को कमेटी ने शिफ्ट करने के लिए दरगाह की नींव के पास खोदाई की। जिससे की जैक लगाया जा सके। वहीं दरगाह के पीछे के हिस्से हुए निर्माण कार्य को भी हटाया जा रहा है। जिससे दरगाह शिफ्ट करने में कोई दिक्कत न हो। यह कार्य शांति और आपसी समझौते के आधार पर स्थानीय मस्जिद कमेटी और प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। इसके लिए अब प्रशासन समय सीमा को पांच दिन से बढ़ाकर 20 दिन कर दिया। मस्जिद कमेटी खुद पालिका की जेसीबी की मदद से मस्जिद को हटाने का कार्य कर रही है। मजदूरों का खर्च कमेटी स्वयं वहन कर रही है। मस्जिद को ध्वस्त कर मदरसे के हि...