नई दिल्ली, जनवरी 13 -- Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदू सहित अन्य अल्पसंख्यकों के साथ बढ़ते दुर्व्यवहार के मामलों के बीच आगामी चुनाव में उनके लिए अलग वोटिंग बूथ देने की मांग की गई है। बांग्लादेश के एक प्रमुख हिंदू संगठन ने देश के चुनाव आयोग से कहा है कि मौजूदा हालात में हिंदू खुद को वोट देने के लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। ऐसे में चुनाव के दौरान अल्पसंख्यकों के लिए अलग बूथ के अलावा, उनकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने की भी अपील गई है। बांग्लादेश में इस साल 12 फरवरी को चुनाव होने हैं। इससे पहले देश के सबसे बड़े हिंदू संगठन, ढाकेश्वरी हिंदू सभा संगठन और हिंदू क्रिश्चियन बुद्धिस्ट यूनिटी काउंसिल के प्रतिनिधियों ने हाल ही में हिंदू मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर चुनाव अधिकारियों से मुलाकात की। चुनाव आयोग के साथ बैठक के दौरान संगठन ने ...