नई दिल्ली, जून 11 -- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने पार्टी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नतृत्व वाले नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि केवल विपक्ष में बैठकर नारे लगाना राजनीति नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह संत नहीं हैं कि सदा विपक्ष में बैठकर सरकार का विरोध करते रहें। पुणे के बालेवाड़ी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कार्यकर्ताओं से आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारी शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "कुछ लोग हमारे एनडीए में जाने के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं कि एनसीपी की विचारधारा धर्मनिरपेक्ष है। लेकिन 2019 में जब पार्...