बाराबंकी संवाददाता, अगस्त 8 -- यूपी के बाराबंकी में झमाझम बारिश के बीच शुक्रवार की सुबह 59 यात्रियों को लेकर हैदरगढ़ कस्बे के लिए रवाना रोडवेज की अनुबंधित बस हादसे का शिकार हो गई। बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर हरख के पास विशाल गूलर का पेड़ भरभरा कर बस पर गिर गया। इससे एक झटके के साथ बस रुक गई। पूरी बस में चीख पुकार मच गई। कई लोग खिड़की से कूद गए। आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। तब तक चार महिलाओं समेत पांच की मौत हो चुकी थी। इसी बीच एक महिला का चेहरा तो बस के बाहर था लेकिन शरीर का अन्य हिस्सा उसी में फंसा था। वह चाहकर भी बाहर नहीं निकल पा रही थी। बस में फंसी महिला खुद को बचाने के लिए वहां मौजूद लोगों से चीख चीख कर गुहार लगा रही थी। इसी बीच उसकी नजर एक युवक पर पड़ी जो हादसे का वीडियो बना रहा था। इस पर बस में फंसी महिला का गुस्सा फूट पड़ा। उ...