देहरादून, जनवरी 22 -- हरिद्वार। अमित शाह ने कहा कि पंडित श्री राम शर्मा ने गायत्री मंत्र के माध्यम से भक्ति को मंदिर के गर्भ गृह से निकालकर, लोगों की जिव्हा तक पहुंचाने का कार्य किया हुआ। विशाल समागम में सात नगरों को आज पूरा विश्व देख रहा है, इतना बड़ा भक्तों का आयोजन करना महान कार्य है। कहा कि हम बदलेंगे युग बदलेगा, हर व्यक्ति अच्छे रास्ते में चलता है तो युग में बदलाव होता है। पंडित श्री राम शर्मा और माता भगवती देवी ने अनेक युगों का कार्य अपने एक ही नश्वर देह के समय में कर दिखाया। दोनों ने ऐसा वट वृक्ष बनाया कि जिसकी छांव में 100 से अधिक देशों में 15 करोड़ से ज्यादा अनुयाई आज अध्यात्म के मार्ग पर चलकर अपने कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। आज अखंड ज्योति के शताब्दी पर एक ही मार्ग पर, एक ही लक्ष्य लेकर करोड़ों लोगों को साथ लेकर चलना उनक...