नई दिल्ली, जून 12 -- गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से लंदन की तरफ रवाना हुआ एक विमान कुछ ही देर में एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया के इस विमान में क्रू समेत 242 लोग सवार थे। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अभी तक कुल 204 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 60 लोग स्थानीय अस्पतालों में भर्ती हैं। चूंकि यह विमान रिहायशी इलाके में गिरा इसलिए इस विमान की चपेट में कुछ और लोग भी आ गए। 242 यात्रियों में से विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल है। इन 53 ब्रिटिश नागरिकों में से दो नागरिकों की इंस्टाग्राम स्टोरी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। विमान में चढ़ने से ठीक पहले बनाई गई इस वीडियो जेमी और फियोनगल ग्रीनल़ा मस्ती करते और भारत के बारे में अपने विचार साझा करते नजर आ रहे हैं। ...