नई दिल्ली, जून 9 -- कौशांबी मामले को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पर किए गए हमले पर कहा है कि हमारे लिए न कोई अगड़ा है, न पिछड़ा, न दलित, जो कानून तोड़ेगा, उसे सजा मिलेगी, चाहे वो कोई भी हो। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर सोमवार को लिखा कि अगर पुलिस भी गलती करती है, तो उस पर भी कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को न्याय और सुशासन देना हमारा संकल्प है। इसके लिए जातिवादी मानसिकता से ऊपर उठना ज़रूरी है। हम 'न्याय सभी के लिए, पक्षपात किसी से नहीं' की नीति पर चलते हैं। यही भाजपा की प्रतिबद्धता है। केशव प्रसाद ने लिखा कि अखिलेश यादवजी, आप बार-बार समाज को जातियों में बांट कर राजनीति करना चाहते हैं, ताकि अपना वोटबैंक...