नई दिल्ली, जुलाई 7 -- -डीयू शिक्षकों ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने 1 अगस्त से नया सत्र शुरू करने की घोषणा कर दी है लेकिन कॉलेज संसाधनों के अभाव से जूझ रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने एक प्रेसवार्ता कर छात्रों के साथ शिक्षकों के मुद्दों को भी गंभीरता से उठाया। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.एके भागी ने कहा कि कॉलेजों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। चौथे वर्ष के छात्रों के साथ हम धोखा नहीं कर सकते हैं। कई कॉलेजों में कमरे, शिक्षक,लैब का घोर अभाव है। उन्होंने कहा कि कोई नीति आ जाए लेकिन यदि बुनियादी सुविधाएं नहीं होंगी तो छात्र कैसे पढ़ाई करेंगे। डीयू स्वयं और मूक्स जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म का प्रयोग छात्रों के पढ़ाई के लिए करना चाहता ह...