वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 7 -- भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने गोरखपुर दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का फॉर्मूला समझाते हुए कहा कि हम चुनाव तभी जीतते हैं, जब हम बूथ जीतते हैं। ऐसे में बूथ की मतदाता सूची दुरुस्त करना हमारी प्राथमिकता है। बूथ की मजबूती से ही विपक्ष को पछाड़ा जा सकता है। पंकज चौधरी गोरखपुर के पिपराइच विधानसभा में चरगांवा मण्डल के सरस्वती इंटर कॉलेज नाहरपुर में बूथ नंबर 199 के बूथ समिति कार्यकर्ताओं के साथ मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक में बोल रहे थे। बूथ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं एसआईआर अभियान को विशेष रूप से देखना है। मतदाता सूची दुरुस्त करना बूथ समिति का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य में भी विपक्षी दलों को पछाड़ने...