सीहोर, दिसम्बर 2 -- पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में खराब खान-पान और पीलिया की शिकायत को लेकर वीआईटी विश्वविद्यालय में खूब हंगामा मचा था। छात्रों के एक वर्ग ने उग्र होकर खूब बवाल काटा था। आगजनी और तोड़फोड़ के वीडियो भी वायरल हुए थे। अब मोहन सरकार ने इसपर विश्वविद्यालय को एक कारण बताओ नोटिस (showcause notice) जारी किया है। नोटिस में विश्वविद्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि मध्य प्रदेश राज्य निजी विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 41(2) के तहत विश्वविद्यालय के प्रशासन का नियंत्रण क्यों नहीं लिया जाना चाहिए? यह नोटिस, कैंपस का निरीक्षण करने वाली तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के बाद जारी किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय को सात दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। यदि विश्वविद्यालय ऐसा करने में विफल रहता है, तो विभा...