लंदन, जून 2 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत दुनियाभर में अपने प्रतिनिधिमंडल भेजकर पाकिस्तान की पोल खोल रहा है। दुनिया को आतंकवाद से सचेत रहने और पाकिस्तान का असली चेहरा दिखा रहा है। इस बीच लंदन में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद सामिक भट्टाचार्य ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत दुनिया से कोई एहसान नहीं मांग रहा, बल्कि आतंकवाद के बढ़ते खतरे के खिलाफ एक साफ चेतावनी दे रहा है। उन्होंने कहा, "हम किसी के दरवाजे पर भीख का कटोरा लेकर नहीं खड़े हैं, हम आपको सिर्फ आगाह करने आए हैं कि जो आज हमारे साथ हो रहा है, वो कल आपके साथ भी हो सकता है।"आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक पीएम मोदी यूके यात्रा पर आए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भट्टाचार्य ने कुछ वैश्विक ताकतों के दोहरे रवैये पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "कुछ देश हथियार बेचने...